TAG: INDIAN FLAG TIRANGA Shayari, तिरंगा शायरी, Jhanda Shayari, झंडा शायरी
Sunil sainiAugust 07, 2019INDIAN FLAG TIRANGA Shayari, Jhanda Shayari, झंडा शायरी, तिरंगा शायरी
No comments
TAG: INDIAN FLAG TIRANGA
Shayari, तिरंगा शायरी, Jhanda Shayari, झंडा शायरी
"NOTE"
*****
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
*****
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
*****
ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिंरगा है
*****
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
*****
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
*****
इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिल के हराओ
घर घर पर तिरंगा लहराओ
यह हिन्द जय भारत
*****
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
*****
लहराएगा अब तिरंगा सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर
*****
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
*****
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं
*****
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
*****
तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है मेरी शान
तिरंगा रहे सदा ऊंचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी
****
1) Best Happy Indian Independence Day Shayari in Hindi
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
Happy Independence day
2) Hindu Musalman Par देश भक्ति शायरी
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
3) Heart Touching Desh Bhakti Shayari Lines in Hindi Fonts
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
पंद्रह अगस्त की शुभकामना
4) Short Happy Independence Day Quotes in English
Celebrate the free spirit of India
May this Independence Day
Fills your life happiness and prosperity
Happy Independence Day
5) 15 August Independence Day Sms in Hindi Messages
Khoon se khelenge holi,
Agar watan mushkil mein hain,
Sarfaroshi ki tamanna,
Ab humarey dil mein hain,
Aao milkar kare desh ko salam
Bolo mera bharat mahan….!!!
Bharat Mata Ki Jai
6) Happy Independence Day Wishes Quotes Msg In Hindi
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
Jai Hind हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018
7) Best Happy Independence Day Quotes 2018
Freedom in the Mind,
Faith in the words..
Pride in our Souls..
Lets salute the Nation ..
Our Independence Day!
Vandey Mataram
8) Swantantra Diwas Par Shayari in Hindi Language
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना
9) Best Patriotic Shayari in Hindi for Tiranga
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
Vande Mataram, भारत माता की जय
10) स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||
वन्दे मातरम, जय हिन्द
11) Indian Patriotic Sms for 15th August 2018
It is time for u to show ur freedom.
Let urself be heard
Don’t follow others footsteps
Let urself fly free
You are independent after all!
Happy Independence Day
12) 15 August Wishes for Friends & Family
Life is full of vibrations, not of bombs
But of harmony & happiness
Enjoy it with full masti, spirituality & rhythm.
Happy Independence Day
अगर खेलते हैं PUBG तो इन 5 टिप्स से आपकी जीत होगी पक्की!
अगर खेलते हैं PUBG तो इन 5 टिप्स से आपकी जीत होगी पक्की!
"NOT"
"ट्रिक्स एंड टिप्स"
अक्सर प्लेयर्स गेम खेलते तो अच्छी तरह है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स को नजरअंदाज करने की वजह से वें चिकन डिनर करने में असफल रह जाते हैं।
बहुत कम लोग होंगे जो PUBG नाम के वीडियो गेम को नहीं जानते होंगे। यह गेम लगभग हर गेमिंग प्लैटफॉर्म में पॉप्यूलर है। चाहे PC हो या मोबाइल, यह गेम हर प्लैटफॉर्म में बेहद पॉप्यूलर है। इस सर्वाइवल गेम को आप अकेले भी खेल सकते हैं और दोस्तो के साथ भी। गेम को खेलने के लिए और जीतने के लिए ज्यादा मुश्किल नियम नहीं होते हैं, बल्कि खेलने वाले को केवल प्रैक्टिस और कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। अक्सर प्लेयर्स गेम को खेलते तो अच्छी तरह है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स को नजरअंदाज करने की वजह से वें चिकन डिनर करने में असफल रह जाते हैं।
इसलिए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आप अपने किल्स को बढ़ा सकते हैं और यहां तक की अपने चिकन डिनर के चांस को भी बढ़ा सकते हैं।
"कॉस्ट्यूम का रखे खयाल"
PUBG, गेम के अंदर प्लेयर्स के लिए ढ़ेरों कॉस्ट्यूम अॉप्शन देता है। इनमें से कुछ फ्री होते हैं और कुछ खरीदने पर मिलते हैं। इनमें हैट, कैप, शर्ट, टी-शर्ट, जैकट, पेंट, जीन्स, शूज, बूट्स के अलावा और भी कई तरह के कॉस्ट्यूम और एसेसरीज मिलती हैं। इनमें से ज्यादातर काफी रंगीन कॉस्ट्यूम भी होते हैं। एेसे में कुछ प्लेयर्स सोचते है कि इनको पहन कर वें काफी जबरदस्त दिखाई देंगे। लेकिन, वें यह भूल जाते हैं कि इस तरह के कॉस्ट्यूम प्लेयर्स को छुपने में मदद नहीं करते हैं। रंग-बिरंगे या चमकदार कॉस्ट्यूम की वजह से प्लेयर दूर से ही दुश्मन को दिखाई दे सकता है। इसलिए प्लेयर को कोशिश करनी चाहिए कि वह एेसा कॉस्ट्यूम पहने जिसकी वजह से वह जंगल में या रेगिस्तान में आराम से छुप सके और आसानी से ना दिखाई दे।
PUBG, गेम के अंदर प्लेयर्स के लिए ढ़ेरों कॉस्ट्यूम अॉप्शन देता है। इनमें से कुछ फ्री होते हैं और कुछ खरीदने पर मिलते हैं। इनमें हैट, कैप, शर्ट, टी-शर्ट, जैकट, पेंट, जीन्स, शूज, बूट्स के अलावा और भी कई तरह के कॉस्ट्यूम और एसेसरीज मिलती हैं। इनमें से ज्यादातर काफी रंगीन कॉस्ट्यूम भी होते हैं। एेसे में कुछ प्लेयर्स सोचते है कि इनको पहन कर वें काफी जबरदस्त दिखाई देंगे। लेकिन, वें यह भूल जाते हैं कि इस तरह के कॉस्ट्यूम प्लेयर्स को छुपने में मदद नहीं करते हैं। रंग-बिरंगे या चमकदार कॉस्ट्यूम की वजह से प्लेयर दूर से ही दुश्मन को दिखाई दे सकता है। इसलिए प्लेयर को कोशिश करनी चाहिए कि वह एेसा कॉस्ट्यूम पहने जिसकी वजह से वह जंगल में या रेगिस्तान में आराम से छुप सके और आसानी से ना दिखाई दे।
"फायरिंग मोड को सही तरह से चुनें"
अगर आप PUBG खेलते हैं तो यह बात आपको पता ही होगी कि गेम में क्लोज रेंज में गोली चलाने के लिए अॉटो-मोड एक बेहतरीन अॉप्शन है, लेकिन अगर आप दूर की रेंज में अॉटो मोड पर फायर करेंगे तो एेसे में मैक्सिमम चांस होते हैं कि आपका टारगेट आसानी से बच सकता है। दरअसल इसकी वजह बंदूकों में अॉटो मोड में होने वाला रीकॉइल है। रीकॉइल की वजह से फायरिंग के वक्त बंदूक स्थिर नहीं रहती है और गोली टारगेट तक सीधी नहीं पहुंच पाती है। एेसे में अपको हमेशा अपनी शूटिंग की रेंज को परखते हुए अपनी बंदूक के फायर रेट को बदलते रहना चाहिए। पास की शूटिंग रेंज के लिए अॉटो-मोड और दूर के लिए सिंगल-मोड का यूज सबसे कारगर कॉम्बिनेशन है।
"भागने से पता चलती है लोकेशन"
इस गेम में आप दूसरे प्लेयर के चलने या दौड़ने की आवाज से उसके आने का आराम से पता लगा सकते हैं। एेसे में हम आपको यह सलाह देंगे कि आप जितना हो सके उतना आराम से और कम आवाज के साथ गेम खेलें, जिससे आपका दुश्मन आपकी लोकेशन या मूवमेंट का पता ना लगा पाए। आप केवल तब ही फायर करें, जब आपका टारगेट या उसकी पूरी टीम आपके निशाने पर हो। एेसा गेम के आखिरी कुछ मिनट में बहुत काम आता है।
"गेम के आखिरी समय में ना करें गाड़ी का इस्तेमाल"
ऊपर दिए पॉइन्ट में हमने साइलेंट तरीके से खेलने की सलाह दी थी। एेसे में एक पॉइन्ट और है जिसका आपको खयाल रखना चाहिए। PUBG में गाड़ी चलाकर सर्किल के अंदर आराम से आना अच्छी बात है। लेकिन, इसका हर समय इस्तेमाल करना कभी-कभी प्लेयर को मुसीबत में भी डाल देता है। एेसा अकसर तब होता है जब आप गेम के आखिरी पड़ाव पर हो और सभी बचे हुए प्लेयर सर्किल के अंदर छुपे हो। अगर आप एेसे में गाड़ी लेकर जाते हैं तो गाड़ी की अावाज से सभी को आपके आने की खबर लग जाती है और यहां तक की आपकी लोकेशन का भी पता चल जाता है।
"ड्रॉपबॉक्स को लेने के लिए रखें सब्र"
ड्रॉपबॉक्स को तो आप सभी जानते होंगे। गेम में ज्यादातर प्लेयर्स इस बॉक्स के पीछे भागते रहते हैं। इसका कारण ड्रॉपबॉक्स में मिलने वाली बेहतरीन लूट है। एेसे में इस ड्रॉप को लेने जो भी टीम सबसे पहले पहुंचती है, वो बाकी टीम्स का टारगेट बन जाती है। एेसे में हमारी आपको सलाह यह है कि आपको हमेशा ड्रॉपबॉक्स से थोड़ा दूर खड़े रहना चाहिए और पहले दूसरी टीम को टारगेट करना चाहिए। जब आपको लगे कि आपका रास्ता जाने के लिए साफ है, आपको उसके बाद ही बॉक्स के पास जाना चाहिए। अगर आप टीम के साथ हैं तो हमेशा टीम में से किसी एक प्लेयर को बॉक्स के पास जाना चाहिए और बाकी टीम को उस अकेले प्लेयर को कवर सपोर्ट देना चाहिए।
इन टिप्स को फॉलो करने से आप अपने चिकन डिनर के चांस को बढ़ा सकते हैं।
As exciting and addictive it is, PUBG Mobile is still one of the leading mobile games, especially in India. I have been an avid player and while I am not even close to being a professional, I have played the game long enough to get my basics right. Today I am going to list down some really obvious and simple tips that can help you improve your gameplay, specifically shooting down enemies. Now you might know some or even all of these, but for the ones who are new to the game, here are some tips.
Try aiming for the head when you are hunting down your enemy. This will not only knock down enemies faster but is an important stat to determine your overall rating in the game. Aiming for the head works best when you're using a bolt action single-shot gun like the Kar98K, M24 or the AWM.
Ammunition
Load up on ammo even if you don’t have the gun you usually play with, you will probably get it later. Also, set the limit for how much ammo can be auto-picked for a certain weapon, this helps in keeping your inventory bag clutter free. Most importantly, when you pick up ammo from the ground, to get an extra round, just quickly pick up the gun and swap back to your original gun. By doing so, you are essentially taking out the bullets that were pre-loaded on the spawned gun.
Recoil
Probably the most annoying thing, but also the reason what makes PUBG a realistic game, is gun recoil. Controlling gun recoil can take a while, but if you can understand how each gun behaves, you will be able to land more bullets into your target. You can control recoil by using the various gun grips as well as flash hider, compensator and suppressor muzzle attachments.
Don’t skip the attachments
This brings to the most important tip. You might have seen various gun attachments that you can pickup. There are a total of five categories including Sight, Muzzle, Magazine, Foregrip and Stock, depending on what gun you use. Apart from picking up scopes and muzzle attachments, make sure you also pickup the rest as they are equally important in the overall performance of your gun. For instance, the Extended Mag increases your maximum clip count while a Quickdraw Extended Mag does the same but allows you to reload faster.
Hip Fire
While scopes definitely extend the ability of your gun to shoot down enemies at a distance, I suggest you to make use of hip firing in close combat. I have personally found it pretty helpful in a lot of situations and make sure you empty your entire clip and just thirst the enemy.
In the end, it is your skill that counts. You get to decide what gun(s) you use and how quick you are at locating the enemy and shooting them down. The best advice I can give is practice, observe and more practice.