Best Love Status In Hindi
Love Status 2019

चल चलें किसी ऐसी जगह,
जहाँ कोई और ना हो,
इश्क़ की रात हो और
मोहबत का सवेरा हो|

तू मेरा वो सपना है,
जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ

दूर होते हुए भी पास रहना तुम
कितनी भी हो मुस्किले साथ रहना तुम |

खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझ कि मेरा दिल नहीं दुखता |

तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल है,
तेरी दिल हर ख़ुशी और हर गम मुझे कबूल है |

जान सको तो जान लो,
मेरी जान तुम हो तो जिंदिगी है,
तुम नहीं तो सांसे भी है बेजान|

कुछ लोग बहुत अच्छे होते है लेकिन,
उनका किस्मत उनका साथ नहीं देती|
No comments:
Post a Comment